जीवन वृत्त : सृष्टि पांडेय
जन्म : 12 जुलाई, 2002 को शाहजहांपुर (उ. प्र.) के खुटार कस्बे में ।
माता : श्रीमती समीक्षा पांडेय, पिता : डॉ. नागेश पांडेय 'संजय'
शिक्षा : काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, एम. एम. वी. में बी. ए. आनर्स हिंदी (द्वितीय वर्ष) में अध्ययनरत
लेखन विधा : बाल कविता और बाल कहानी
प्रकाशित पुस्तक : चुनमुन के गीत (बाल कविता संग्रह), 2017
प्रकाश्य पुस्तकें : 1. परी दीदी को चिट्ठी (बाल कहानी संग्रह) 2. राजू भैया बड़े खिलैया (बाल कविता संग्रह)
पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन : बाल वाटिका, बाल वाणी, देवपुत्र, अपूर्व उड़ान, बाल प्रभा, दैनिक हरिभूमि, अपना बचपन, बच्चों का देश, टाबर टोली, उजाला, बाल प्रहरी, बाल किलकारी, बाल साहित्य समीक्षा, अभिनव बालमन, समकालीन स्पंदन, नेशनल दुनियाँ, अंडरलाइन आदि अनेक पत्र-पत्रिकाओं में बाल कविताएँ प्रकाशित। कुछ बाल कविताओं का ओड़िया भाषा में अनुवाद ।संकलनों में प्रकाशन : साहित्य अकादमी, नई दिल्ली से प्रकाशित प्रतिनिधि बाल कविता संचयन (सम्पादक : डॉ. दिविक रमेश), एक हजार शिशुगीतों के संकलन 'शिशुगीत सलिला (संपादक : कृष्ण शलभ), 'बन्दर भैया' (सम्पादक : डॉ. सतीशचन्द्र भगत) और बचपन की फुलवारी (सम्पादक: मनोज) आदि संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित।
सम्पादन : बाल प्रभा (वार्षिक बाल पत्रिका) में सह सम्पादक।
चित्रांकन : चित्रांकन में रुचि। अनेक पुस्तकों में चित्रांकन और मुखपृष्ठ डिजाइन किए।
एनिमेशन वीडियो : अनेक बाल कविताओं और कहानियों के एनिमेशन वीडियो का निर्माण। यू ट्यूब पर उपलब्ध
पुरस्कार-सम्मान : बाल कल्याण एवं बालसाहित्य शोध केंद्र, भोपाल द्वारा साहित्य अकादेमी, मध्य प्रदेश के पूर्व निदेशक डॉ. देवेंद्र दीपक के द्वारा "डॉ. राष्ट्रबंधु स्मृति बाल साहित्यकार सम्मान (2016) से सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से काव्य लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार (2018), हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति द्वारा ‘चुनमुन के गीत’ के लिए डॉ. वृन्दावनदास पंड्या स्मृति पुरस्कार (2020)
संपर्क सूत्र : 237, सुभाष नगर, सुभाष बाल विद्या मंदिर के पीछे,शाहजहाँपुर 242001 (उ.प्र.) दूरभाष : 09451645033, ई-मेल : shrishti.nps@gmai.com
No comments:
Post a Comment